हावर्ड कार्टर: ‘तूतनख़ामेन’ की खोज करने वाला इंसान

मिस्र में मम्मी की जब भी बात होती है, तो सबसे पहला नाम टूटन खामेन का ही आता है. खामेन मिस्र का वह खोया राजा था, जिसे अगर मशहूर पुरातत्वविद् हावर्ड कार्टर ने न खोज होता तो, उसके सारे राज उसकी कब्र में ही दफन रहते.

माना जाता है कि खामेन की खोज के बाद ही दूसरे पुरातत्वविदों का ध्यान मिस्र की ओर गया और फिर उससे जुड़े एक के बाद एक नए रहस्यों से पर्दा उठा.

तो आईए जानते हैं कि कौन थे हावर्ड कार्टर और उन्होंने कैसे इतना बढ़ा कीर्तिमान रचा-

कभी नहीं गए स्कूल, लेकिन…

हावर्ड कार्टर का जन्म 9 मई, 1874 में लंदन में हुआ था. उनके पिता एक आर्टिस्ट थे और लंदन में उनका काफी नाम था. कहते हैं कि बचपन में हावर्ड चीजों को समझने में थोड़े कमजोर थे, इसलिए उन्हें बाकी बच्चों की तरह स्कूल नहीं भेजा गया.

इसकी बजाए, उन्हें नॉरफोक भेज दिया गया अपनी आंटी के पास.

वहां पर हावर्ड को प्राइवेट होम स्कूलिंग दी गई. घर बैठे-बैठे ही उन्हें हर चीज पढ़ाई गई. कहते हैं कि पिता की तरह ही हावर्ड के अंदर भी बचपन से ही कला के गुर थे.

बताते चलें कि हावर्ड के पिता पुरातत्वविदों के साथ काम किया करते थे. वह उनके लिए मिश्र में मिली चीजों की चित्र बनाते थे. ऐसे ही एक चित्र को देखकर हावर्ड का ध्यान इस ओर खिंच गया. उन्होंने भी सोच लिया की वह आगे चलकर यही काम करेंगे.

पुरानी चीजों को खोजना उनके पीछे का मतलब ढूँढना, उन्हें बहुत ही दिलचस्प काम लगा. फिर क्या था बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने पुरातत्वविदों के साथ काम करने की ठान ली.

साथ ही उन्होंने अपनी चित्रकला पर भी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया, ताकि उन्हें जल्द ही इसकी नौकरी मिल जाए. बस यही से हावर्ड कार्टर का नया सफ़र शुरू हो गया.

Howard Carter (Pic: dailymail)

पुरातत्वविद् बनने की ठानी और…

साल 1891 में कार्टर का सपना पूरा हुआ. उसी साल उन्होंने पुरातत्वविद् का अपना काम शुरू किया. उनके पिता की जानपहचान के कारण उन्हें यह नौकरी मिलने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. 17 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने अपना यह काम शुरू कर दिया था.

अपनी नौकरी के दौरान उन्होंने बहुत से बड़े-बड़े पुरातत्वविदों के साथ काम किया. छोटी उम्र में ही उन्होंने इतना ज्ञान अर्जित कर लिया था, जिसे पाने में लोगों सालों लगा देते. कई सालों तक नौकरी करने के बाद हावर्ड कार्टर ने खुद पुरातत्वविद् बनने की ठानी.

इसकी शुरुआत के लिए उन्हें सिर्फ दरकार थी, तो बस एक फाइनैंसर की. उन्हें ऐसा कोई चाहिए था, जो उनकी खोज में अपना पैसा लगा दें. इसकी तलाश में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल बर्बाद किए. वह निराश होने लगे थे, तभी उन्हें एक फाइनैंसर मिल गया.

1907 में उन्हें लार्ड कार्नरवोन ने संपर्क किया और कहा की वह चाहते हैं कि हावर्ड कार्टर मिस्र के सबसे प्रसिद्ध राजा टूटन खामेन की खोई हुई कब्र को खोजें.

Archaeologist Howard Carter (Pic: nothingbutgeek)